
Ranchi : राजधानी रांची स्थित रुक्का डैम, ओरमांझी सहित अन्य जगहों पर सोमवार को गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर रांची के उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीएम समीरा एस सहित कई पदाधिकारियों ने श्रमदान कर डैम के किनारे फैले कचरे की साफ-सफाई करते हुए गंगा उत्सव का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें – दीपावली और छठ में बिना लाइसेंस पटाखा बेचनेवालों पर होगी कार्रवाई : लोकेश मिश्रा
सफाई करने की शपथ
अधिकारियों ने साथ ही पौधारोपण भी किया. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि डैम या जलश्रोतों की साफ-सफाई के लिए हम सभी को खुद को जागरूक रखना होगा. गंगा उत्सव जैसे कार्यक्रम आम जनमानस के बीच जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित किये जाते हैं और हमें अपने अलावा दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक करना चहिए. उन्होंने कहा कि अभी जो भी लोग यहां उपस्थित हैं वे सभी श्रमदान के दौरान सुनिश्चित कर लें कि यहां किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा नहीं दिखे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली. साथ ही कभी भी जलश्रोत के किनारे कचरा नहीं फैलाने एवं साल में 100 घंटे अपने आसपास के जलश्रोतों की सफाई के लिए दान करने की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें – कांके डैम में अतिक्रमण के मामले में 33 मकान मालिकों को RMC का नोटिस