
Galudih : गालूडीह में चलने वाले केजीबीवी की एक सबर छात्रा शुक्रवार को स्कूल से भागकर अपने घर पर पहुंच गई. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को बिल्कुल ही नहीं थी. भनक लगने पर इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी गई. उसके बाद पता चला कि छात्रा अपने घर पर है.

प्रबंधन ने नहीं सुनी बात

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा का कहना है कि उसे स्कूल में मन नहीं लग रहा था. उसने इस बारे में अपने शिक्षकों को भी जानकारी दी थी, लेकिन उनकी ओर से इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई थी. इस कारण वह स्कूल में बिन किए को बताए हुए ही अपने घर पैदल पहुंच गई.
वार्डन को मिली थी भवन
सबर छात्रा के नहीं होने की भनक वार्डन रिंकी कुमारी को पहले मिली थी. इसके बाद उसने छात्रा के बारे में जानकारी ली. छात्रा के स्कूल में नहीं होने पर इसकी जानकारी उसने प्रबंधन को दी. उसके बाद मामला परिजनों तक पहुंचा.
दारीसाई की रहने वाली है सबर
सबर छात्रा की बात करें तो वह दारीसाई गांव की रहने वाली है. स्कूल प्रबंधन दारीसाई गांव भी पहुंच गया और छात्रा को वापस स्कूल लाने की तैयारी कर रहा है. वहीं परिवार के लोगों को लग रहा है कि छात्रा को अगर घर आने का मन करे तो उसे आने देना चाहिए था.
इसे भी पढ़ें- परसुडीह : राहरगोड़ा शर्मा टोली के चापाकलों में दौड़ा करंट, लोग सहमे