
Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. फिर भी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर प्रिकॉशन डोज लेने में आनकानी कर रहे हैं. अब तक जहां 42 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों ने प्रिकॉशन डोज लिया है, वहीं 58 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ने ही वैक्सीन ली है. इस पर जिले के उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद ने कड़ी नाराजगी जतायी है. वे मंगलवार को जिला समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान जल्द से जल्द शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें. साथ ही वैसे एफएलडब्ल्यू, एचसीडब्ल्यू को चिन्हित कर जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचित करने को कहा जो वैक्सीन लेने में आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. ऐसे में फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर जल्द से जल्द प्रिकॉशन डोज लेना सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही जिले के उन नागरिकों से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील की गई है, जिन्होंने अब तक दूसरा डोज नहीं लिया है. उन्हें जल्द अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन कराने को कहा गया है. बैठक में यह बात भी सामने आयी कि 60 से अधिक उम्र के मात्र 23 फीसदी लोगों ने ही अब तक प्रिकॉशन डोज लिया है. इस वर्ग के अन्य लोगों से भी जल्द वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें- BIS CARE APP से आप भी जान सकते हैं कि सामान असली है या नकली, ये रही पूरी जानकारी