
Jamshedpur : कदमा में स्थित शनि मंदिर कैंपस में बांस का छज्जा जुस्को की गुंडापार्टी की ओर से हटा दिये जाने का विरोध सनातन उत्सव समिति और टाइगर्स क्लब की ओर से किया गया है. इसको लेकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गयी है. समिति के लोगों ने बताया कि शनि मंदिर कैंपस में ही वस्त्र बदलने के लिए बांस का छज्जा बनाया गया था.
सोमवार की सुबह उसे जुस्को की ओर से तोड़ दिया गया. समिति के लोगों ने कहा कि हिन्दुत्व की भावना से जुस्को की गुंडा पार्टी की ओर से खिलवाड़ करने का काम किया गया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- घाघाडीह जेल का कोरोना पॉजिटिव कैदी एमजीएम अस्पताल से फरार, दबोचा