
New Delhi : देश में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
भारत सरकार ने 1 मई से COVID-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की. अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में, AIIM’s के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज


6 जनवरी को शुरू हुआ था पहला चरण


भारत सरकार ने 1 मई से COVID-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2021
6 जनवरी 2021 को पहला चरण शुरू हुआ था. इस चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. इसके बाद 1 मार्च से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. इस दौरान 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को टीका लगाया गया. हालांकि इस दौरान 45 वर्ष से अधिक केवल उन लोगों को टीका दिया गया, जो किसी गंभीर बीमारी के शिकार थे.
तीसरा चरण एक अप्रैल से शुरू हुआ था. इस चरण में 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही थी.
सरकारी अस्पतालों व हेल्थ सेंटरों में यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन निजी हेल्थ सेंटर में इस वैक्सीन के लिए आपकों 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
जानकारी हो कि 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है. महाराष्ट्र में अभी तक 1,22,73,973 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक 26,21,295 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में, AIIM’s के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज