
Ranchi : डॉन बॉस्को स्कूल खोरहाटोली कोकर के पास स्थित होली एंजेल्स चर्च में 8 मई को फ्री डेंटल कैंप लगाया जा रहा है. जहां रविवार को सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक एक्सपर्ट डेंटिस्ट लोगों के दांतों की जांच कर उन्हें सलाह देंगे. सुश्रुत दंतालय की डॉ स्वप्निल सिन्हा की देखरेख में कैंप का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें:रामगढ़ के पतरातू में पंचायत चुनाव रद्द, लोगों को चुनाव नहीं लड़ने की मिल रही थी धमकी