
Ranchi/ Garhwa : कोरोना महामारी के बीच राज्य में लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह चुके हैं कि मनरेगा रोजगार सृजन में एक मील का पत्थर है. योजना सही तरीके से संचालित होती है, तो ग्रामीण इलाकों में किसी भी तरह से रोजगार की कमी नहीं हो पायेगी. लेकिन सूबे में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता बरती जा रही है.
मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर मनरेगा योजना में फर्जी मास्टर रोल निकाल कर भुगतान किया जा रहा है. इतना ही नहीं रोजगार देने के नाम पर बरसात में भी डोभा खोदा जा रहा है. वहीं पुराने डोभा को नया बनाकर राशि भी निकाली जा रही है. न्यूजविंग ने गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के 6 योजना की पड़ताल की. इसमें मनरेगाकर्मियों की हड़ताल के पूर्व एवं हड़ताल के दौरान की जांच की है. चलिए जानते हैं क्या है योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश मानी
क्या है मनरेगा योजनाओं की जमीनी हकीकत
प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना शुरू की है. लेकिन मनरेगा योजनाओं पर रोजगार देने के नाम पर सूबे में फर्जीवाड़ा भी चरम पर है. क्रियान्वयन करने वाले लोग सिर्फ नाम के लिये योजना का संचालन कर रहे है.
केस नंबर – 1

गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत भंडरिया के ग्राम- मरदा में मनरेगा योजना- अंतर्गत सहदेव सिंह के नाम से डोभा संचालित है. योजना संख्या- (3407009002/IF/ 708090 1416179 ) योजना वर्ष-2020-021, Estimate cost- ₹1.14654 . इस योजना में अभी तक तीन मास्टर रोल संख्या 1008, 1328 ,1655 के माध्यम से कुल ₹12416 का मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया गया है. सरकार का आदेश है कि 15 जून के बाद से डोभा तालाब इत्यादि योजना अगले आदेश तक बंद रहेगा.
लेकिन सहदेव सिंह के डोभा में दिनांक 30/07/2020 से 04/08/ 2020 तक मास्टर रोल संख्या 2393 में कुल 25 मजदूरों का कार्य के लिए मास्टर रोल निकाला गया है. इस योजना में मजदूरों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है. जब लाभुक और मजदूरों से इस बारे में पूछा गया, तो मजदूरों का कहना है कि हमलोगों के नाम से कैसे मास्टर रोल निकाला गया है, इसके बारे में हमें कुछ मालूम नहीं है. प्रखंड द्वारा फर्जी तरीके से बिना मजदूरों की जानकारी के ही मास्टर रोल निकाला जा रहा है.
केस नंबर – 2

गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत बीजक, ग्राम रोदो में मनरेगा योजना के अंतर्गत रविंद्र सिंह के नाम से आम बागवानी निर्माण संचालित है. योजना संख्या- (3407009003/IF/ 708090 1409248) योजना वर्ष-2020-021, Estimate cost- ₹ 3.66811 है. इस योजना में अभी तक मास्टर रोल संख्या 491, 508, 514, 563, 1043, 1044, 1500, 1501, 1682, 1683, 1969, 1970, 2273 के माध्यम से कुल 1,30131.4 रुपये का मजदूरों और मेट का मजदूरी भुगतान किया गया है.
इस योजना में कुल 112 गड्ढे हैं. लेकिन रविंद्र सिंह के आम बागवानी में दिनांक 30/07/2020 से 05/08/ 2020 तक मास्टर रोल संख्या 2475, 2476 में कुल 12 मजदूरों के कार्य के लिए मास्टर रोल निकाला गया है. इस योजना में वर्तमान में मजदूरों द्वारा वर्तमान में स्थल पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है.
केस नंबर- 3

भंडरिया प्रखंड के अंतर्गत पंचायत भंडरिया के ग्राम कारचाली में मनरेगा योजना के अंतर्गत गोविन्द साव के नाम से खेत में मेढ़बंदी संचालित है. योजना संख्या- (3407009006/IF/ 708090 1409977 ) योजना वर्ष-2020-021, Estimate cost- ₹ 0.31916 . इस योजना में अभी तक मास्टर रोल संख्या 578, 911, 1537,1961 के माध्यम से कुल 30264 का मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया गया है.
लेकिन गोविन्द साव के मेड़बंधी में दिनांक 16/07/2020 से 22/07/ 2020 तक मास्टर रोल संख्या 1961 है. कुल 05 मजदूरों का कार्य के लिए मास्टर रोल निकाला गया है. इस योजना में वर्तमान में मजदूरों द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है एवं योजना स्थल पर मजदूरी के आधार पर मिट्टी कार्य नहीं हुआ है.
केस नंबर – 4
16 जुलाई से 22 जुलाई के मस्टर रोल में 5 मजदूरों ने नहीं किया कामभंडरिया प्रखंड के अंतर्गत ग्राम- कारचाली में मनरेगा योजना के अंतर्गत राजमुनी साव के नाम से खेत में मेढ़बंदी संचालित है. योजना संख्या- (3407009006/IF/ 708090 1409969 ) योजना वर्ष-2020-021, Estimate cost- ₹ 0.31916 . इस योजना में अभी तक मास्टर रोल संख्या 1536, 1959 के माध्यम से कुल ₹ 19788 का मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया गया है.
लेकिन राजमुनी साव के मेड़बंधी में दिनांक 16/07/2020 से 22/07/ 2020 तक मास्टर रोल संख्या 1959 है. इसमें कुल 05 मजदूरों के कार्य के लिए मास्टर रोल निकाला गया है. इस योजना में वर्तमान में मजदूरों द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है और ना ही योजना स्थल पर कोई भी कार्य किया हुआ पाया गया.
केस नंबर- 5

गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत भंडरिया के ग्राम- कारचाली में छठनी देवी के नाम से खेत में मेढ़बंदी संचालित है. योजना संख्या- ग्राम करचाली में छठनी देवी के खेत में मेढ़बन्दी निर्माण (3407009006/IF/ 708090 1409984 ) योजना वर्ष-2020-021, Estimate cost- ₹ 0.31916 . इस योजना में अभी तक मास्टर रोल संख्या 559 के माध्यम से कुल ₹ 3492 का मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया गया है. लेकिन छठनी देवी के मेढ़बंदी में दिनांक 25/07/2020 से 31/07/ 2020 तक मास्टर रोल संख्या 2393 में कुल 08 मजदूरों का कार्य के लिए मास्टर रोल निकाला गया है. इस योजना में वर्तमान में मजदूरों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है. इस योजना स्थल में धान की फसल लगी है एवं योजना बोर्ड भी नहीं पाया गया.
केस नंबर- 6

गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड अतर्गत पंचायत कारचाली के ग्राम कारचाली में मनरेगा योजना अंतर्गत राजमुनी प्रसाद गुप्ता के नाम से डोभा संचालित है. योजना संख्या (3407009006/IF/ 708090 1396667) योजना वर्ष-2020-021, Estimate cost- ₹0.98026. इस योजना में अभी तक दो मास्टर रोल संख्या 396, 565 के माध्यम से कुल ₹ 25608 का मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया गया है.
लेकिन राजमुनी प्रसाद गुप्ता के डोभा में दिनांक 29/05/2020 से 11/06/ 2020 तक मास्टर रोल संख्या में कुल 07 मजदूरों का कार्य के लिए मास्टर रोल निकाला गया है. इस योजना में मजदूरों द्वारा कार्य नहीं किया गया है. तथा पुराना डोभा में कार्य दिखाकर पैसा निकासी की गयी है.
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी भंडरिया सुलेमान मरांडी
इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मरांडी ने कहा कि, आपके द्वारा दी गयी सूचना को लेकर जांच करायी जाएगी. साथ ही कहा कि जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – क्या सच में झारखंड में अपराध बढ़ गया है और क्यों निशाने पर हैं डीजीपी एमवी राव!
I believe everything posted made a great deql of sense.But, what abouut this? suppose you added a little information? I am notsuggesting your information isn’t good., but suppose you added a title that rabbedpeople’s attention? I mean Tour d’horizon sur les voiles d’ombrage – Carlin Grope is a litrle plain. You couldglance at Yahoo’s home page and note how they create post headlines to get viewers interested.You might try adding a video or a picture or two to grab readers excited abouteverything’ve written. In my opinion, it wouldmaqke your blog a little livelier.
Do you have any video of that? I’d want to find out more details.
Very good article! We are linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing.
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
These are actually great ideas in concerning blogging.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.