
Jamshedpur : आधुनिक पावर प्लांट में चलने वाली सभी गाड़ियों की जिला प्रशासन ने सूची मांगी है. इसे लेकर सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कहा गया है कि आधुनिक पावर की ओर से परिचालित वाहनों में वाहन की वास्तविक बनावट में फेरबदल किया जा रहा है. वाहनों की ऊंचाई में परिवर्तन कर वाहनों में ओवरलोडिंग कर माल ढुलाई की जा रही है. यह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है. डीटीओ ने बताया है कि इसे लेकर पहले भी शिकायत मिली है. उस आधार पर परिवहन विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. फिलहाल कंपनी को वाहनों री ऊंचाई में बदलाव कर ओवरलोडिंग करनेवाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने को सुनिश्चित कर विभाग को सूचना देने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद कंपनी वाहनों में अतिरिक्त बनावट कर ओवरलोडिंग करती है तो वाहन मालिक के साथ कंपनी पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कारवाई की जाएगी. इसे लेकर विभाग विभिन्न सड़क मार्गों के साथ कंपनी परिसर में भी सघन जांच अभियान चलायेगा. परिवहन विभाग के मुताबिक ओवरलोडिंग गाड़ियों में लदे फ्लाई ऐश को बिना ढंके चलने से दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है. कई बार बाइक चालकों के आंख में राख चली जाने से दुघर्टना हो चुकी है. इन सभी मामलों को लेकर विभाग सतर्क है. इसमें लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें – हृदय मरीजों की जांच में होगी सुविधा – एमजीएम अस्पताल में जल्द शुरू होगी इको कार्डियोग्राफी