
Koderma: घाटी में गुरुवार की सुबह नौवा माइल के पास चार वाहन आपस में टकरा गये. इस दौरान ड्राइवर खलासी बाल-बाल बच गये. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, वाहनों का परिचालन भी घंटों बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट से निपटने को आवासीय और डे-बोर्डिंग सेंटरों के लिए हैंडवॉश, थर्मल स्कैनर की खरीदारी करेगा खेल विभाग
जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में चूना का केमिकल लोड करके कोडरमा की तरफ से बिहार जा रहा था. इसी दौरान सुबह लगभग 7 बजे नौवा माईल के पास आपस में चार ट्रक टकरा गयी. टकराने की वजह से केमिकल लदा ट्रक रोड के बीच में ही पलट गया. जिस वजह से चारों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि कई घंटों तक रांची पटना रोड जाम रहा. सूचना पाते ही कोडरमा पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी. क्रेन की मदद से सभी वाहनों को रोड के किनारे कर दिया गया. इसके बाद वाहनों का परिचालन चालू हो पाया.
इसे भी पढ़ें: PM ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली, इस सप्ताह 24 घंटे में तीसरी बार लाख से अधिक मरीज मिले