
Jamshedpur : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर की ओर से घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस जेल अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल मोड में किया गया. इस दौरान अदालत में कुल नौ केस की सुनवाई हुई. साथ ही विभिन्न केसों में सजा काट रहे चार कैदी को जेल से रिहा भी किया गया. जेल अदालत में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शांत कुमार, एसीजेएम सह डालसा के प्रभारी सचिव चन्द्रभानु कुमार एवं एसडीजेएम रंजय कुमार व अन्य न्यायायिक पदाधिकारियों ने ऑनलाइन सुनवाई की.