
Ranchi: कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच एक सुखद खबर आयी है. हिंदपीढ़ी के चार कोरोनो पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं.
रात के करीब 10:45 बजे मरीजों को पुलिस सुरक्षा के बीच हिंदपीढ़ी ले जाया गया. इन चार मरीजों में 1 बच्चा, 2 युवक और 1 बुजुर्ग हैं. 1 बुजुर्ग को छोड़कर सभी एक ही परिवार के हैं.
इस परिवार के एक और युवक को रिकवर बताया गया है पर गुरुवार को फिर से संतुष्ट होने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जायेगा.


उल्लेखनीय है कि रांची के जिन दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, वे पति-पत्नी थे और ठीक हुए दोनों युवक के वे माता-पिता थे. राज्य में अबतक कुल 9 मरीजों को रिकवर बताया गया है.


इसे भी पढ़ें : #Garhwa: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही मचा हड़कंप, साईं मुहल्ला सील, प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ी
रिम्स में बेहतर हुआ इलाज, डॉक्टरों का किया शुक्रिया
ठीक होकर लौटते हुए हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग ने रिम्स के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि रिम्स में उनकी काफी अच्छे से इलाज किया गया.
डॉक्टरों ने काफी अच्छे से बर्ताव किया. खाना-पीना और हर तरह से अच्छी फैसिलिटी दी गयी. उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना बीमारी से ठीक हुआ जा सकता है. यह लाइलाज बीमारी नहीं है. डरने की जरूरत भी नहीं है.
इसके अलावा 8 साल का एक बच्चा भी कोरोना के इस संक्रमण से मुक्त हुआ. उसका कहना है कि रिम्स में उसका इलाज काफी अच्छे से हुआ. वह ठीक हो कर घर जा रहा है इस बात की उसे खुशी है.
रिम्स से वापस लौटते वक्त वह एंबुलेंस से हाथ हिलाता जा रहा था. खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इसे भी पढ़ें : #Jharkhand: मजदूरों के खाते में सीधे जायेगा पैसा, आर्थिक सहायता एप में 2.12 लाख ने कराया निबंधन