
Patna: राज्य सरकार ने एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. सरकार ने चार आईएएस अफसरों का तबादला किया है.
गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया है और परिवहन सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन सचिव के कार्य से मुक्त किया गया है. वहीं श्रम संसाधन सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर को झारखंड के लिए विरमित किया गया है.