
Ranchi : झारखंड कैडर के चार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सचिव रैंक से प्रधान सचिव रैंक में प्रमोशन दिया जायेगा. इसपर विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई है. सूत्रों के अनुसार इसमें प्रमोशन की मंजूरी मिल गयी है. इनमें आईएएस अधिकारी हिमानी पांडेय, राहुल शर्मा, केके.सोन व आराधना पटनायक हैं. सभी अधिकारी 1998 बैच के हैं. सीएम की सहमति के बाद इससे संबंधित अनुशंसा केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजी जायेगी. इसके बाद अधिसूचना जारी होगी. प्रमोशन का लाभ 1 जनवरी 2023 से मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री समरेश सिंह का बोकारो में निधन, इन्होंने ही भाजपा को दिया था कमल निशान!