
Ranchi : अगर आपके पास सीबीएससी से मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूल में तीन साल पढ़ाने का अनुभव है तो देश के जाने माने आवासीय विद्यालय नेतरहाट विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं. यहां 11 विषयों में 19 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख को केवल चार दिन बचे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : मेडिकल कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी बनी COVID ‘सुपरस्प्रेडर’, एक दिन में तिगुने हुए मरीज

कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्यताधारी उम्मीदवार A4 साइज़ पेपर में स्कूल की वेबसाइट पर दिए गये एप्लीकेशन फॉर्मेट को प्रिंट कर भरेंगे. इसके साथ सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट लगा कर स्कूल कार्यालय में सीधा जमा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी 30 नवंबर कि शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं. स्कूल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 30 नवंबर की शाम 5 बजे तक पहुंचे आवेदन पर ही विचार किया जायेगा.
इन विषयों में होनी है नियुक्ति
विषय सीट
हिंदी : 04
संस्कृत : 02
बॉयोलॉजी : 01
जियोग्राफी : 01
एग्रीकल्चर : 01
कॉमर्स : 01
इंग्लिश : 04
मैथ्स : 02
हिस्ट्री : 01
इकोनॉमिक्स : 01
पॉलिटिकल साइंस : 01
इन कुल 19 पदों में से अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 12, एससी के लिए 02, एसटी के लिए 03, बीसी 1 के लिए 01, ईडब्ल्यूएस के लिए 01 सीट निर्धारित है. चयनित शिक्षक के दो बच्चे नेतरहाट विद्यालय से निःशुल्क पढाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : पूर्व सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के ठिकानों से स्पेशल विजिलेंस यूनिट को अब तक मिले 30 लाख रुपये, जांच जारी