
Hazaribagh : अफीम तस्करी में लगे एक अंतरर्राजीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने एक किलो अफीम पाउडर के साथ चार तस्करों को पकड़ी है. पकड़े गए दो तस्कर यूपी और दो चतरा जिला के गिद्वौर और पत्थलगड्डा है. इनके पास से 6 मोबाइल, एक पल्सर, 19 सौ रुपए नगद तथा एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. डीएसपी सीसीआर सहदेव साव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. पकड़े गए तस्करों में अफीम उपलब्ध कराने वाला सरगना राजेश वर्मा उर्फ राजेश कुमार दांगी स्थायी पत्ता पत्थलगड्डा चतरा है और स्थानीय हजारीबाग स्थित शिवदयाल नगर में घर बनाकर रह रहा है.
रोजेश पहले भी जा चुका है जेल


राजेश 2007 में ही अफीम तस्करी के मामले में सदर थाना से जेल जा चुका है और इसी माह में उसका फैसला आने वाला है. गिरफ्तार लोगों में चतरा के गिद्वौर निवासी आशीष कुमार पिता राम विलासा साव अफीम सप्लाई करने वाला गिरोह का सदस्य है. वहीं तस्करों में रवि हसन पिता लल्ला मियां व गौरव सिहं पिता सहेंद्र सिंह ग्राम गोठा, थाना वजीरगंज जिला बदायू यूपी निवासी है.




इसे भी पढ़ें-सरकार बदली और करोड़ों की योजनाएं हो गयीं बर्बाद
हजारीबाग जिला को बनया जा रहा केंद्र
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना के मासीपीढ़ी से इन लोगों को तस्करों को अफीम सप्लाई करते पकड़ा गया. यूपी निवासी रवि हसन पूर्व में चतरा से कई बार माल ले जा चुका है. रविवार को ये लोग माल लेने आए थे, गुप्त सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया. सीसीआर डीएसपी सहदेव साव ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम का गठन सूचना पर की गई थी. टीम में डीएसपी सीसीआर के अलावा थाना प्रभारी राजीव कुमार, एएसआइ पीके झा, हवलदार श्याम नंदन पासवान, जवान रंजन गंझू, सुनील उंराव, उदय शंकर गौतम शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- घोषणा कर भूल गयी सरकारः 16 जुलाई 2016: सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को मोटिवेट करने की कही थी बात
तस्करी में शामिल
संजय दांगी, बहादूर दांगी, कार्तिक दांगी, छोटका संजय, मुकेश दांगी, अनिल दांगी, बाबू मियां, पाली दांगी, बैधनाथ दांगी, गिद्वौर तथा बब्लू अंसारी, पिंटू दांगी, मौजू मियां चतरा निवासी है. इसके अलावा हरियाणा के सतनाम सिंह, मेरठ के नौशाद आलम, बदायू यूपी के देवंद्र सिंह, श्यामलाल बरेली, काली चरण मोची बरेली यूपी के शामिल है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं