
Chatra: भद्रकाली महाविद्यालय का 37वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक सचिव व कार्यक्रम के अध्यक्ष कुमार यशवंत नारायण सिंह, मुख्य अतिथि देव कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि योग गुरु शंकर चंद्रवंशी एवं प्राचार्य डॉ दुलार हजाम तथा इंटर कॉलेज के प्राचार्य मो रियाजुद्दीन अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अव्वल स्थान पर रही कुल 9 छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन ने मेडल देकर सम्मानित किया. इनमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही शिखा सिन्हा, द्वितीय आई सर रहमति व तृतीय स्थान पर अंकिता पांडे को सम्मानित किया गया.
वहीं संगीत में प्रथम नैंसी कुमारी, द्वितीय प्रियम राणा एवं तृतीय स्थान पर रही गुड़िया कुमारी तथा प्रहसन में प्रथम गायत्री कुमारी, द्वितीय नैसी कुमारी एवं तृतीय स्थान पर रही अंशु कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नैंसी कुमारी बेटी बिदाई पर गीत गाते-गाते खुद रो पड़ी, जहां उपस्थित लोगों के आंखों से भी आंसू छलक पड़े. वहीं शिखा सिन्हा ने देशभक्ति पर जोरदार तरीके से भाषण देकर उपस्थित लोगों को देश भक्ति में डुबो दिया. इधर अंकिता पांडे ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कई नई जानकारियां दी.
मौके पर प्रो ललित मोहन चौधरी, सुरेंद्र कुमार, जानकी प्रसाद दांगी, महेंद्र ठाकुर, इभा सिन्हा, मधुबाला, कविता सिन्हा व श्याम सुंदर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में डिग्री और इंटर कॉलेज की छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.