
Ghatshila : घाटशिला महाविद्यालय का 61 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें छात्र संगठनों का भी भरपूर सहयोग रहेगा. इसके तहत आगामी 12 अगस्त को सभी भवनों एवं विभागों में 61 दीप जलाए जाएंगे, साथ ही सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. समारोह में महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपना संस्मरण सुनाएंगे. उसके बाद 13 अगस्त को कोल्हान विश्वविद्यालय के 14 वें स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक रैली निकाली जाएगी, जो कालेज के शैक्षणिक परिसर से निकलकर फुलडुंगरी स्थित कालेज छात्रावास तक जाएगी. वहां से लौटने पर कालेज परिसर में सामूहिक नृत्य होगा. इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी छात्र संगठनों का पूरा सहयोग होगा. यह निर्णय प्राचार्य डॉ आरके चौधरी के साथ विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक में लिया गया. प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि घाटशिला महाविद्यालय की स्थापना 12 अगस्त 1961 को तथा कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना 13 अगस्त 2009 को हुई थी. बैठक में छात्र संगठन जेसीएम के प्रतिनिधि सुराई हेम्ब्रम, बासु हांसदा, आदिवासी छात्र संघ के लखाई मुर्मू, सुपाई सिंह हांसदा, सुदाम हेम्ब्रम, सिदो मांझी, सुपाइ सोरेन, एवीबीपी के विवेक महापात्रा, सूरज सोनी, सुरज कुमार चौधरी, एनएसयूआई के शंकर बेहरा, आशीष कुमार यादव, एआईडीएसओ के राहुल महतो, गुरुचरण मुंडा, श्यामल महतो, वरुण विसाई, विपिन भकत के अलावा प्रो. इंदल पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े-Ghatshila: यूसिल के ठेका मजदूरों ने उठाया शोषण का मुद्दा, कहा-रिन्यूअल में ठेकेदार कर रहा आनाकानी