
New Delhi : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता को पार्टी से निकाल दिया है. बीजेपी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किए जाने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है, “मुझे लगता है कि यह विनाश काले विपरीत बुद्धि है.” उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे।”
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें :रूसी मोदी के दिमाग की उपज थी TFA, अगर यह नहीं होती तो आज आईएसएल भी न होता
सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि: बीजेपी से निष्कासित करने पर हरक सिंह रावत https://t.co/bVcG8gF5rm pic.twitter.com/sQxN1GSB5u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : NCPCR का निर्देश, दारुल उलूम देवबंद की ओर से जारी हो रहे गैरकानूनी फतवों की हो जांच, UP सरकार तुरंत करे कार्रवाई