
Ranchi : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने बालू की आपूर्ति बंद होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. श्री मारू ने कहा है कि बालू की आपूर्ति बंद होने से राज्यभर में निर्माण कार्य बंद हो गया है. इसके कारण लाखों मजदूर बेकार हो गये हैं. श्री मारू ने कहा कि राज्य के करीब बीस लाख मजदूर बेकार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी परियोजनाएं ठप पड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में मॉनसून की आहट: रांची में सुबह से झमाझम बारिश, दो से तीन दिनों में मानसून का आगमन
चोरी छिपे हो रही है बालू की बिक्री
श्री मारू ने कहा कि चोरी छिपे बालू की बिक्री हो रही है परन्तु उसका स्टॉक भी शीघ्र खत्म हो जायेगा. श्री मारू ने टीजीटी कोलकाता से बालू की आपूर्ति पर रोक हटाने की मांग की है. इस बीच झारखंड सरकार से उन्होंने आग्रह किया है बालू घाटों की बंदोबस्ती शुरू की जाये. श्री मारू ने कहा कि बालू नहीं मिलने से बिल्डरों को भारी नुकसान हो रहा है. कई बिल्डरों ने बैंक से लोन ले रखा है जिन्हें बगैर निर्माण ब्याज देना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: झामुमो विधायक बसंत सोरेन मामले पर अब 29 जून को निर्वाचन आयोग में होगी सुनवाई