
Ranchi: आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का जेल से बाहर आ गये हैं. उन्हें एक महीने के लिए पेरोल पर छोड़ा गया है. परिवारिक मामलों को निपटाने के लिए एनोस एक्का जेल से बाहर आये हैं. उन पर सीबीआइ कोर्ट ने सात साल की कैद और 50 हजार का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा ईडी ने भी उन पर आरोप तय किये हैं. एनोस एक्का वर्तमान में रांची में ही रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – 4 अक्टूबर को ही होगी यूपीएससी पीटी, सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार
20 करोड़ मनी लांड्रिंग के दोषी


पूर्व मंत्री एनोस एक्का को 20 करोड़ 31 लाख 77 हजार रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया गया है. 21 मार्च को अदालत ने एनोस एक्का को दोषी करार दिया था. अक्टूबर 2009 में एनोस एक्का के खिलाफ ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की थी और इस मामले में 56 गवाहों के बयान दर्ज कराये गये थे.




इसे भी पढ़ें – Corona Effect : जुलाई-सितंबर में रेसिडेंशियल प्रोपर्टी की बिक्री 46 प्रतिशत घटी