
New Delhi : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अमेठी में विवादित बयान दिया था जिस पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने दो दिन पूर्व जगदीशपुर में बयान दिया था कि यूपी के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं. इसके पहले सोमवार की सुबह ही कुछ अराजक तत्वों ने उन पर स्याही फेंक दी. सोमनाथ भारती ने इसे भाजपाइयों की हरकत बताया.
इसे भी पढ़ें – जेबीवीएनएल ने नहीं किया बकाया भुगतान, आज से 7 जिलों में 60 फीसदी बिजली कटौती करेगा डीवीसी
बीती रात भारती के इसी बयान को लेकर जगदीशपुर थाने में उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था. एसएचओ जगदीशपुर राजेश कुमार सिंह व एसएचओ महिला थाना कंचन सिंह ने गिरफ्तारी की. गिरफ्तारी के बाद सोमनाथ भारती को फुरसतगंज थाने ले जाया गया. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया.
फुरसतगंज एसओ का कहना है कि पूर्व मंत्री को यहां नहीं रखा गया है. उधर अमेठी जिले के आम आदमी पार्टी प्रभारी हितेंद्र सिंह का कहना है कि वह गिरफ्तारी के बाद पीछे लगे हुए थे लेकिन पुलिस ने उन को गुमराह कर दिया और पूर्व मंत्री को अब कहीं और ले जाया गया है.
इसे भी पढ़ें – देशद्रोह के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बोम्बे हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत