
Kandra : कांड्रा से लापता मनीष अग्रवाल (29) के घर पर शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद गीता कोड़ा पहुंचे और परिवार के लोगों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. परिजनों ने मधु कोड़ा को बताया कि उनका बेटा मनीष यह कहकर निकला था कि डॉक्टर के पास जा रहे हैं. उसके बाद से वह घर पर नहीं लौटा. इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी कांड्रा पुलिस दी. घटना की जानकारी पाकर मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने कहा कि इस मामले में प्रशासन को चाहिए कि तत्परता दिखाते हुए इसका खुलासा करे.
मोबाइल है स्वीच ऑफ
घटना के बाद से ही मनीष का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. लापता होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गयी है. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया है. तीन दिनों के बाद भी मनीष का कुछ पता नहीं चलने के कारण परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, निखिल महतो, उपेंद्र गिरी, आनंद माहली, नीता शंकर महतो, दीपू रजक, संग्राम मार्डी, सुरेश टुडू, सुराय बेसरा, गुलाबचंद्र महतो, दीनबंधु सरदार, कालीचरण हांसदा, सुनील मार्डी, विनोद सेन, महेश कालंदि आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सोनारी में नाली विवाद में पत्थर और हेलमेट से हमला, चार घायल