
Jamshedpur : ऑल इंडिया लॉयर्स काउंसिल झारखंड की ओर से साकची स्थित पुराना कोर्ट में परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन प्रदेश सचिव एडवोकेट गुड्डू हैदर ने किया. अध्यक्षता एडवोकेट हैदर अली ने की. प्रदेश अध्यक्ष वैज़ूर रहमान ने संस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्था का मुख्य कार्य है किसी के साथ जाति, धर्म, लिंग, क्षेत्रीय भेदभाव के खिलाफ लोगों को कानूनी मदद देना. कार्यकारणी सदस्य रजाउल्लाह अंसारी ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य बिना भेदभाव लोगों को कानूनी मदद उपलब्ध कराना है.
जिले की नई कमेटी एक नजर में
मणिभूषण कुमार को अध्यक्ष, मोहम्मद शकील को महासचिव, सैयद मोहम्मद अख्तर को कोषाध्यक्ष, आरबी हंस को उपाध्यक्ष, राहुल रॉय को उपाध्यक्ष, रफ़ीक़ अहमद को उपाध्यक्ष, नेहा कौशर को उपाध्यक्ष एवं मो. कमरुद्दीन को सचिव, निशांत गिरी को सचिव, विमल कुमार को सचिव, जिब्राइल अली को सचिव, केशव कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन एडवोकेट अब्दुल जब्बार ने किया.


इसे भी पढ़ें- ट्रेलर चालक को अगवा कर रॉड से हमला, 90 हजार छीन लेने का लगाया आरोप

