
Ranchi : दुमका में होने वाले पंचयात चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये 6 कंपनी का गठन किया गया है. इसके साथ ही 6 कंपनी में 318 पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एक कंपनी में एक इंस्पेक्टर, दो एसआई, दो एएसआई, 9 हवलदार और 39 आरक्षी शामिल प्रतिनियुक्ति पर रहेगे. विभिन्न चरणों में एक्सटर्नल मोबलाइजेशन के तहत उपयोग के लिये उपलब्ध बल का 40 प्रतिशत बल को इस कंपनी में शामिल करते हुए कंपनी फामेंशन के रूप में गठन किया गया है.
प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर ने दिया निर्देश
कंपनी में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर कंपनी के प्रभारी होगे. कंपनी के प्रभारी को यह जिम्मेदारी दी गयी है. कि बिना सूचना के कोई अनुपस्थित न रहे. साथ ही लूस मुवमेंट न करे. परिचारी प्रवर आवश्यकता अनुसार वाहन और अन्य सामग्री उपलब्ध करवायेगे.
इसे भी पढ़ें : रांची से बाहर जाने के लिए हाइवे पर सवारी के लिए देना पड़ रहा टोल,जानें किन दो नये हाईवे पर भी जल्द लिया जायेगा टैक्स