
Bhagalpur : जिले में वन विभाग ने एक संपेरा के पास से तीन सांप जब्त किये हैं. इन सांपों की कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. अपने आपको संपेरा बतानेवाला तस्कर लोगों को करतब दिखानेवाला था. उसके पास से तीन सांपों को जब्त किया गया है. संपेरा अपने आप को कानपुर का निवासी बता रहा है. वन विभाग की टीम ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया है. सांपों के जानकार बताते है कि तीनों सांप विष-हीन थे. इनमें धामिन, कॉमन सेंड बोआ, रेड सेंड बोआ सांप मिला है. सबसे ज्यादा कीमत रेड सेंड बोआ सांप की है, जिसे लोग तस्करी कर एक लाख से 50 लाख तक में बेच देते हैं.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का ऐतिहासिक कदम, भारत के पहले समलैंगिक जज बन सकते हैं सौरभ कृपाल

