
Bundu: अनुमंडल के बुंडू वन क्षेत्र में अवैध पत्थर का परिचालन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन विभाग के सिपाहियों ने रंगे हाथ पकड़ा. वन विभाग की टीम को जब अवैध पत्थर के संचालन सिपाहियों को देखकर ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ। प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन ने बताया कि आज सुबह गश्ती के दौरान हुमटा गांव से अवैध पत्थर का परिचालन करते हुए एक ट्रैक्टर को देखा गया जिसके बाद उसे रूकने को कहा गया इतने में चालक भाग खड़ा हुआ. ट्रैक्टर में कोई भी नंबर अंकित नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अज्ञात पर मामला दर्ज कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: JSSC ने 176 पद के लिये निकाली वैकेंसी,166 नियमित और 10 पद बैकलॉग भरे जायेंगे