
Patna : राजधानी के पटना सिटी इलाके के चौक थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. एक कंटेनर से शराब को ऑटो में अनलोड किया जा रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और पचास लाख की विदेशी शराब को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Corona Update: 13 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य, 24 घंटे में रांची में 11 संक्रमित मिले
इसके अलावे मोतिहारी में सुगौली पुलिस ने 151 किलो गांजा ट्रक के साथ बरामद किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छपवा स्थित चांदनी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक के अंदर बने तहखाने में गांजा छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने गांजा के साथ 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.