
Chatra : गिद्धौऱ थाना क्षेत्र के बारीसाखी गांव में नाबालिi किशोर की जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है. किशोर के पिता सह ओबरा गांव निवासी चांदो यादव ने गिद्धौऱ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : 10 वर्षीय लव हत्याकांड के खिलाफ जमुआ के लोगों ने गिरिडीह शहर में निकाला कैंडल मार्च, हत्याकांड का छठा आरोपी भी धराया
क्या है मामला
उन्होंने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि,बारीसाखी गांव के कुछ लोगों ने उनके नाबालिग पुत्र बबलू उर्फ अनुज(17) का जबरन विवाह एक महिला से करा दिया. महिला 25 वर्ष की है. वह पूर्व से विवाहिता थी. सदर थाना क्षेत्र के बेहराकोचा गांव में 3 वर्ष पूर्व महिला की शादी सम्पन्न हुई थी. उसके पति से बराबर अनबन होने के कारण 3 माह पूर्व ही दोनों का सम्बंध टूट गया था. शनिवार को उनका पुत्र एक रिश्तेदार के यहां श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था. जहां से उसे बुलाकर उसकी जबरन शादी करा दी गयी. इस बाबत परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्यपाल से की दारोगा लालजी यादव की संदिग्ध स्थिति में मौत की सीबीआई जांच की मांग