
Jamshedpur : शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक किरायेदार अपनी दबंगई से आठ सालों से किराया नहीं दे रहा है. जब दुकान मालिक किराया मांगते हैं तो वह झूठे केस में फसाने और धक्का-मुक्की करने पर उतारू हो जाता है. अंततः मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पहुंचा है. इस संबंध में बारीडीह के रहने वाले किरायेदार तारकेश्वर तिवारी के खिलाफ सूचनावाद दर्ज किया गया है.
क्या कहते हैं दुकान मालिक
बिरसानगर के रहने वाले दुकान मालिक प्रताप सिंह का कहना है कि वर्ष 2014 में तारकेश्वर तिवारी को दुकान कराये पर दिया था. जब भी किराया मांगने जाते हैं तब वह टाल-मटोल कर जाता है. कुछ दिनों पूर्व जब वे किराया मांगने के लिए गये थे, तब तारकेश्वर धक्का-मुक्की की. मारपीट करने पर उतारू हो गया. तंग आकर अंततः उन्होंने न्यायालय की शरण ली है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया होगी तेज, मुख्य सचिव ने विभागों से मांगी अधियाचना