
Ranchi: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिये जितनी जमीन का अधिग्रहण किया गया है उसके मुआवजे के लिये जिला प्रशासन ने विभाग से 51.56 करोड़ राशि की मांग की है. इस बारे में जिला भू-अर्जन कार्यालय ने बजट बनाकर विभाग को भेज दिया है. वहीं, कार्यालय ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जमीन पर कुछ संरचना भी बना हुआ है. संरचना का आकलन करने के लिये जिला प्रशासन ने भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है. क्योंकि, संरचना के आकलन के बाद ही उसका मुआवजा तय किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : सोनाहातू में जंगली हाथी ने 50 वर्षीय मोतीलाल कोइरी को किया घायल, अस्पताल में भर्ती
जमीन का भी होगा आकलन
उच्च शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन से पूरी जमीन का आकलन कर दस्तावेज भेजने का निर्देश दिया है. आकलन के बाद ही रैयतों के लिये मुआवजे की राशि तय की जा सकेगी. जिला प्रशासन जमीन के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सीओ को दिशा-निर्देश दे दिया गया है
13 एकड़ जमीन को छोड़ कर शेष जमीन से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कह दिया गया है. इस बारे एसी राजेश बरवार ने बताया कि जमीन के रैयतों को भी मुआवजा दिये जाने से पहले जमीन के सारे दस्तावेजों की गहनता से जांच करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : पटना के अमहरा कंस्ट्रक्शन की देवघर समेत छह शहरों के ठिकानों पर IT की रेड, 60 करोड़ से अधिक के हेरफेर की आशंका