
Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर लड़की के परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी लक्ष्मण पंडित नामक युवक है. वह स्थानीय राहरगोड़ा शिव मंदिर के पास का रहनेवाला है. घटना बीते 18 जनवरी की है. लड़की घर से निकली थी, उसके बाद वापस नहीं आई. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. उसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच परिजनों को यह जानकारी मिली कि आरोपी युवक घटना के दिन उनके घर के पास देखा गया था. उसके बाद मामला थाना पहुंचा. मामले की जांच में जुटी पुलिस आरोपी की तलाश जोरशोर से कर रही है.

इसे भी पढ़ें – वैशाली में नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, गोलियां भी चलीं 10 से अधिक घायल , चार गंभीर
