
Rohtas: जिले में रेलवे ने विकास की नई इबारत लिखी है. यहां के सोन नदी पर एक साथ गुरुवार को पांच फ्रेट ट्रेनों (मालगाड़ी) का सफल परिचालन किया गया. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में डेहरी के सोन नदी पर बने रेल पुल पर एक साथ पांच ट्रेनों का परिचालन कर रेलवे ने विकास की नई गाथा लिखी है. बिहार के डेहरी में सोन नदी पर बने पुल से फिलहाल एक साथ 5 ट्रेनों का परिचालन हुआ है. गौरतलब है कि एक साथ 6 ट्रेनों के सोन ब्रिज से गुजरने की व्यवस्था भी की गई है. इसका सफल ट्रायल भी कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: रांची में Nucleus Mall के पास बनेगा फुट ओवर ब्रिज, GEL Church Complex के समीप होगी Escalators की सुविधा

