
Ranchi : छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रांची ज़िला प्रशासन महत्वपूर्ण छठ घाटों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है. रांची के पांच महत्वपूर्ण छठ घाटों धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब, चडरी तालाब, बटन तालाब की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः मात्र एक चम्मच ‘वायरस’ ने पूरी दुनिया के 5.4 करोड़ लोगों को ले लिया अपनी चपेट में
इन छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त ड्रोन कैमरा ऑपरेटर ड्रोन से नज़र बनाये हुए है. सिविल डिफेंस और सिविल डिफेंस के कैडेट्स सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में सहयोग कर रहे हैं.
विभिन्न छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडेट्स ने सहयोग किया. घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों के लिए सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडेट ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी.
इसे भी पढ़ेंः परीक्षा खत्म होने के 48 घंटे में RU ने जारी किया बीकॉम का रिजल्ट