
Motihari: शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर पांच लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने इस घटना को एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ अंजाम दिया है. लूट की सूचना पर छतौनी थाना की पुलिस तथा तकनीकी सेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
इसे भी पढ़ें : भोजपुर में घर में लगी आग, मां-बेटी समेत 5 लोग झुलसे, किशोरी की मौत
जानकारी के अनुसार सीएससी के संचालक दीपक कुमार छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा चीनी मिल के पास से बैग में पांच लाख रुपये लेकर बैंक जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपये लूट लिए और फरार हो गए. छतौनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान ने बताया कि बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस पीछा कर रही है. एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पूरे शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी व वाहन जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल पंप और बाइक शोरूम लूटने के दौरान अपराधियों से मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली, 8 गिरफ्तार