
Ranchi: झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर पांच आइएएस अधिकारियों को एसडीओ के पद पर पदस्थापित किया है. सभी को कार्यपालक दंडाधिकारी की भी शक्तियां दी गयी हैं. उन अनुमंडलों में पहले से पदस्थापित झारखंड प्रदेश सेवा के अफसरों को कार्मिक विभाग में योगदान देने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – #LockDown 2.0 में मिली सीमित छूट के बाद सचिवालय में हलचल, सीएस और कार्मिक सचिव सहित पहुंचे कई अधिकारी
जानें कौन कहां गये
परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार खूंटी के पद पर पदस्थापित हेमंत सति को खूंटी अनुमंडल का एसडीएम बनाया गया है.
परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार गुमला के पद पर पदस्थापित कृतिश्री को रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार पाकुड़ कुमार तारा चंद को बरही का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार जामताड़ा नितिश कुमार सिंह को बेरमो का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
डीआरडीए डायरेक्टर दुमका के पद पर पदस्थापित प्रेरणा दीक्षित को गिरिडीह का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – #CoronaUpadtes: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1553 नये केस, 36 की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय