
Gopalganj : जिले की पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली है. थावे थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे हैं पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री की जुबान फिसली, ठाकुर-ठकार और कुछ बड़े लोग घर की महिलाओं को कोठरी में कर देते हैं बंद, हुआ बवाल
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 9 एमएम का ऑटोमेटिक पिस्टल और दो देशी कट्टा सहित कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. यह करवाई थावे पुलिस ने पिठोरी गांव के पास की है. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया जाता था.
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से लूटी गई तीन बाइक और 11 लूटा गया मोबाइल भी जब्त किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर गोपालगंज के अलावा सिवान में भी डकैती और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.