
Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के पांच अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. टेस्ट में आयी जांच रिपोर्ट के बाद इस बात की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बार भवन को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.
इसे लेकर रांची जिला बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा गया है कि नये बार भवन परिसर में अधिवक्ता लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में नये बार भवन और परिसर को एक हफ्ते के लिए बंद किया जा रहा है.
नये बार भवन परिसर के दोनों गेट सेनेटाइज होने तक बंद रहेंगे. यह नोटिस रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : जानिये प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे