
Dhanbad : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 57वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसे लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से धनबाद जिला कार्यालय में पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान कई कांग्रेस के कई बड़े नेता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नये नियम, व्हाट्स एप उपयोगकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं: प्रसाद
इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने कठिन परिस्थिति में देश का बागडोर संभाला और देश को कई उद्योग धंधे, कल कारखाने दि. देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाया.

