
Ranchi: टीएसी (ट्राइबल एडवाइजरी कांउसिल) की बैठक 27 सितंबर को दिन के तीन बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. राजभवन ने टीएसी की नई नियमावली को लेकर आपत्ति जतायी और राज्य सरकार से फाइल भेजने को कहा था. समीक्षा के बाद राजभवन ने फाइल लौटा दी. फाइल लौटाने के बाद टीएसी ने एकबार फिर से बैठक बुलायी है. बैठक में नई नियमावली को लेकर चर्चा होगी. टीएसी की यह दूसरी बैठक होगी. इससे पहले 28 जून को बैठक हुई थी.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : पत्नी की हत्या कर औरंगाबाद जंगल में फेंका शव, गिरफ्तार
काउंसिल में मुख्यमंत्री समेत 17 विधायक हैं शामिलः


झारखंड ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल 19 सदस्यीय समिति में मुख्यमंत्री, मंत्री समेत 17 विधायक और दो मनोनीत सदस्य हैं. काउंसिल के पदेन अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री चंपई सोरेन उपाध्यक्ष के तौर पर हैं. इनके अलावा सदस्य के तौर पर अलग-अलग दलों के एसटी कोटे के 15 विधायक भी शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम के विश्वनाथ सिंह सरदार और रांची के जमल मुंडा मनोनीत सदस्य के रूप में हैं.




इसे भी पढ़ें :पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर की पुलिस अपराधियों पर भारी, बुद्धिजीवी मंच ने हौसला बढ़ाया, किया सम्मानित