
New Delhi: रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को हैदराबाद पहुंच गयी. 1 मई से ही टीकाकरण के तीसरे फेज में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Slide content
Slide content
बता दें कि अभी तक टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआइएफ) के एक अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि रूस की यह वैक्सीन भारत को कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर से बाहर निकालने में मदद करेगी.
गौरतलब है कि शुरुआत में इस वैक्सीन की क्षमता पर प्रश्नचिह्न लगाये गये थे. बाद में इस साल फरवरी में ट्रायल के डेटा को जर्नल ‘द लांसेंट’ में प्रकाशित किया गया तो इसमें इस वैक्सीन को कारगार और पूरी तरह सुरक्षित बताया गया.
फिलहाल इस वैक्सीन की आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं हुआ है. अभी देश में जो दो वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं, उसे केंद्र सरकार 250 रुपये में खरीदती है.
इसे भी पढ़ें –ऑक्सिजन की कमी से दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 8 मरीजों की मौत