
Dhanbad : धनबाद के सिंदरी में बीती रात नवनिर्माण संघ के रोहडाबांध कार्यालय के समक्ष कुछ अज्ञात लोगों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग में धनबाद नवनिर्माण संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश ओझा बाल बाल बच गये. फायरिंग के बाद रोहडाबांध की दूकानें बंद हो गयी ओर भगदड़ मच गयी. गोलीबारी की सूचना पर सिंदरी पुलिस सहित डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी घटना स्थल पर पहुचे ओर जांच में जुट गये; जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं. इस ंसबंध में वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि करीब आठ से दस राउंड फायरिंग हुई है. दो बाइक पर 6 नकाबपोश युवक आये और मेरे कार्यकर्ता और मुझे खोजने लगे. उस समय मैं कार्यालय के अंदर था.
वे मुझ पर फायरिंग करते हुए भाग गये
कार्यकर्ताओं के कहने पर मैं कार्यालय से बाहर निकला. जैसे ही उन लोगों ने मुझे देखा, वे मुझ पर फायरिंग करते हुए भाग गये. मेरी किस्मत अच्छी थी कि गोली मुझे नहीं लगी. कार्यालय के बाहर बैठे कार्यकर्ताओं ने गोली चलते ही इधर उधर भागकर अपनी जान बचायी. घटना के संबंध में सिंदरी डीएसपी ने बताया कि खोखे बरामद हुए हैं. गोली चलाने वालों की खोजबीन हो रही है. आम लोगों का कहना है कि सिंदरी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है ओर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. क्योकि सिंदरी में इससे पहले भी गोली कांड हुए हैं. लेकिन पुलिस अभी तक उसका खुलासा नही कर पायी है.


इसे भी पढ़ें : बीजेपी सरकार को जनता की नहीं, अंबानी-अडानी की चिंता है : बाबूलाल



