
Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा हनुमान मंदिर के पीछे पुराने विवाद में राजीव रजक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. हालांकि गोली नहीं चली. घटना में राजीव बाल-बाल बच गया. घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. इस मामले में बारीगोड़ा हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले 27 वर्षीय राजीव रजक ने परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले का आरोपी बारीगोड़ा नीम पेड़ के पास का रहने वाला मुन्ना सिंह, सरजामदा निवासी अविनाश सिंह और गदड़ा ईंट भट्ठा के पास का रहने वाला दिनेश गिरी है. राजीव रजक पेशे से मिनी बस चालक है.
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक राजीव बुधवार की शाम अपने घर पर था. उसी दौरान मुन्ना सिंह, अविनाश सिंह और दिनेश गिरी उसके घर पर पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए राजीव को घर से बाहर निकाला. उसी दौरान मुन्ना सिंह ने अपने कमर से हथियार निकाला और राजीव की छाती पर रखकर फायरिंग कर दी, लेकिन राजीव की किस्मत अच्छी थी कि गोली चली नहीं. यह देख राजीव मुन्ना सिंह को धक्का देते हुए मौके से फरार हो गया. उसके मुताबिक तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. घटना का कारण राजीव रजक का मुन्ना सिंह के बेटे के साथ पूर्व में हुआ विवाद बताया जा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- वन विभाग से एनओसी मिलते ही शुरू होगा धालभूमगढ़ में हवाई अड्डा का काम