
Deoghar : बिहार झारखंड सीमा पर स्थित देवघर जिला के निकटवर्ती क्षेत्र बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के झींगाझाल के समीप जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को बमबाजी एवं गोलीबारी की घटना घटी. इस दौरान उपद्रवियों ने दो ट्रैक्टर और चार बाइक में आग लगा दी. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में रांची से मिले 327 नए मरीज, झारखंड में एक्टिव केस 900 के पार
घटना की सूचना मिलते ही देवघर एवं बिहार के चांदन थाना की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, झींगाजाल में एक जमीन की घेराबंदी एक पक्ष के द्वारा किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने वहां आकर गोलीबारी और बमबारी शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां से लोग भाग गए. बदमाशों ने घटनास्थल पर खड़ी दो ट्रैक्टर एवं चार बाइक में आग लगा दी. घटना की सूचना पर मौके पर देवघर के एसडीपीओ पवन कुमार, चांदन थाना की पुलिस, थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि बिहार झारखंड सीमा पर स्थित चांदन थाना क्षेत्र के झींगा झाल के समीप एक जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार को बदमाशों ने दो ट्रैक्टर एवं चार बाइक में आग लगा दी. बिहार और झारखंड की पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.


इसे भी पढ़ें : CRPF जवान ने अपनी राइफल से खुद को मारी गोली, मौत



