
Saharsa : जिले के सोनबरसाराज थाना क्षेत्र के गढ़ अमृता गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. घटना में दो लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. जिसमें विजेंद्र यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वहीं मारपीट में एक अन्य आदमी भी घायल है.
घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विजेंद्र यादव और संजय यादव के बीच पूर्व जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमें विवादित जमीन को जबरन जोतने को लेकर संजय यादव व विजेंद्र यादव के बीच मारपीट के दौरान गोलीबारी होने लगी.
इस गोलीबारी में गोली लगने से विजेंद्र यादव घायल हो गये हैं. फिलहाल घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


इसे भी पढ़ें:गरीब परिवारों को पेट्रोल में प्रति लीटर 25 रुपये छूट देने की कवायद तेज, मुख्यमंत्री ने की कार्य प्रगति की समीक्षा



