
Jamshedpur : जमशेदपुर के एनएच 33 स्थित जेके टायर के गोदाम में आग लगने के 24 घंटे बाद भी आग अब तक सुलग रही है. हालांकि, आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल मौके पर पांच दमकल मौजूद है जबकि अन्य दमकल को वापस भेज दिया है. आग सुलगते ही दमकल कर्मी पानी डालकर उसे बुझा रहे है पर थोड़ी देर बाद फिर आग धीरे–धीरे बढ़ती जा रही है. दमकल कर्मियों के अनुसार अब भी आग को पूरी तरह से बुझने में 15 से 20 घंटे का समय लग सकता है.
बता दे कि बीती रात 12 बजे टायर के गोदाम में अचानक आग लग गई थी. आग ने धीरे– विक्राल रूप ले लिया था. आग कि लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी. इस घटना के बाद आस–पास के घरों को खाली कराया गया. आग बुझाने के लिए कुल 20 दमकल लगाए गए थे. इस घटना से लगभग 12 से 15 करोड़ रुपए नुकसान होने का अनुमान है.