
Giridih: शहर के बरमसिया रोड स्थित कर्बला निवासी सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र तिवारी के घर में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. इसमें नगद समेत दो लाख के सामान जलकर राख हो गये. कीमती सामान में सोने व चांदी के जेवर भी बताएं जा रहे है. घर में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग के फैलने से पहले ही परिवार के सदस्य बाहर निकल गये. इससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी. आग को बुझाने में आसपास के स्थानीय लोगो ने सहयोग किया. स्थानीय लोगों में सुमन सिन्हा, सूबोध कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे. इस बीच स्थानीय लोगों ने नगर थाना के साथ फायर बिग्रेड को जानकारी दी. पल भर में फायर ब्रिगेड की टीम भुक्तभोगी रिटायर्ड शिक्षक के घर पहुंची, और आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन घर के दो कमरों में लगी आग इतनी भयावह थी कि फायर बिग्रेड के वाहन को आग बुझाने में घंटो लग गये.
एक कपड़े से फैली आग
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक तिवारी सुबह अपने घर पर थे. इस बीच उनकी नतिनी घर के पूजा के कमरे में पूजा के लिए दीया जला रही थी. दीये की लौ ने पहले एक कपड़े को अपने चपेट में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता कि इस कपड़े से ही पूरा कमरे में आग फैल गई. इसके बाद आग ने दूसरे कमरे को भी चपेट में लिया. घर के लोग बाहर निकलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आगलगी की घटना में ही दोनों कमरें में रखे अलमारी के साथ ट्रंक में रखा सारा समान भी जलकर राख हो गया. घटना के बाद सभी स्थानीय लोगों ने दोनों कमरों से अलमारी के साथ कई समानों को बाहर निकाला. अधिकतर सामान कर जलकर राख हो गये.
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने खारिज किया एयर स्ट्राइक का दावा, कहा सही समय और सही जगह देंगे जवाब