
Patna : जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पैनल वाटर पार्क के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी. आग लगने के बावजूद गाड़ी 100 मीटर तक चली, लेकिन जब आग की लपटें तेज हुईं तो कार में सवार सभी लोग बाहर निकल कर भाग गये और जान बचायी. घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थाना की पुलिस एवं अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें : लायंस क्लब ने मास्क और खिचड़ी का किया वितरण