
Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर चौक के पास शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर के बगल में आग लग गयी. सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस ने पहुंच कर बिजली का कनेक्शन काट दिया. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि बिजली के कई तार एक जगह इक्कट्ठे होने की वजह से आग लगी होगी. इस घटना से किसी भी प्रकार के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी है.
आग लगने की घटना से लालपुर इलाके में काफी अफरातफरी का माहौल बन गया था. इस घटना से किसी प्रकार का कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है. खबर लिखे जाने तक किसी ने भी थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें :रांची को 21 हजार और ईस्ट सिंहभूम को 18 हजार कोविशील्ड की डोज

