
Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच33 पर एक टायर गोदाम में देर रात आग लग गई. आग ने धीरे–धीरे विक्राल रूप ले लिया. आग से निकलते धुएं के गुब्बार को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. इस घटना से आस–पास के लोगों के बीच अफरा–तफरी का माहौल पैदा हो गया. इधर सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की कई दमकल घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
हालांकि अब तक घटना के 6 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए है. बताया जाता है कि देर रात लगभग 12 बजे टायर गोदाम में आग लगी. उस वक्त गोदाम बंद था. धीरे–धीरे आग ने विक्राल रूप लेना शुरू कर दिया और आग की लपटें तेज होती गई.





