
Ranchi: रांची में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के खिलाफ रविवार को रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दीनानाथ सिंह बिहार के छपरा जिले के मशरख से अपने बेटे अभिषेक सिंह की बारात में सैकड़ों लोगों को लेकर रांची आए थे, जो कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन है.
दीनानाथ सिंह की बेटी की शादी रांची के मोरहाबादी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में 14 मई को हुई थी. पूर्व सांसद भी शादी में शरीक हुए थे. आरोप है कि सांसद का पूरा परिवार सौ से अधिक वाहनों के काफिले के साथ बिहार से रांची पहुंचे थे. इस दौरान कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर पूर्व सांसद ने रसूख का इस्तेमाल करते हुए किसी ने भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया.
मामला संज्ञान में आने के बाद बड़गाई सीओ के बयान पर पूर्व सांसद के भाई दीनानाथ सिंह के साथ दुल्हन के पिता प्रमोद कुमार सिंह, बैंक्वेट हॉल के मालिक विनोद गोप समेत 60-65 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है.

